झारखंडPosted at: दिसम्बर 31, 2024 झारखंड के कई IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, रांची SSP हुए DIG पद पर प्रमोट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के कई IPS अफसरों को प्रमोट किया गया है. रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा को SIB विशेष शाखा के DIG पद पर प्रमोट किया गया है. इसके साथ वह रांची के SSP भी बने रहेंगे. वहीं प्रियदर्शी आलोक को रांची रेल का DIG बनाया गया है. अजित पीटर डुंगडुंग को भी DIG पद के लिए प्रमोट किया गया है. अंबर लकड़ा को दुमका DIG के तौर पर प्रमोट किया गया है. इनके साथ और भी IPS अफसरों को प्रमोट किया गया है.