न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ को जान से मारने की धमकी और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस के साथ मिलकर कांके थाना क्षेत्र के निवासी मिनाजुल को गिरफ्तार किया हैं. इस साजिश का खुलासा हुआ है कि मिनाजुल ने जानबूझकर अपने बेटी के बॉयफ्रेंड मोईज को फंसाने के लिए यह धमकी भरा मामला रचाया था.
मिनाजुल को यह जानकारी थी कि उसकी बेटी का बॉयफ्रेंड मोईज उसी मोबाइल से बात करता था, जिसमें सिम कार्ड भी मोईज के नाम से था. इसी मोबाइल से उसने रक्षा मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी और रंगदारी का मैसेज भेजा था. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई और झारखंड डीजीपी को सूचित किया था.
पुलिस ने शनिवार को रांची पहुंचकर मोईज के भाई और उसके सहयोगी से पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान एक के बाद एक सुराग मिले, जिससे मिनाजुल की साजिश का पर्दाफाश हो सका. गिरफ्तार आरोपी को अब दिल्ली रिमांड पर ले जाने की योजना बनाई जा रही है, जहां आगे की पूछताछ जारी रहेगी.