न्यूज़11 भारत
रांची: DAV कपिलदेव के प्रिंसिपल पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. इसके बाद से ही प्रिंसिपल MK सिन्हा फरार है और बीते 36 घंटों से मोबाइल फ़ोन को भी स्विच ऑफ रखा है. बता दें कि पीड़िता नर्स का पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया है. ऐसे में ऐसा कहा जा सकता है कि DAV कपिलदेव के प्रिंसिपल MK सिन्हा पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है. इससे सम्बंधित वीडियो और चैट के वायरल हो रहा है. बता दें कि 25 मई को ही अरगोड़ा थाने में FIR दर्ज हो चूका है और अब इनकी गिरफ़्तारी किसी भी वक्त हो सकती है.
वायरल चैट (न्यूज़11 भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है)
वायरल वीडियो (न्यूज़11 भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)