भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड अंतर्गत ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कुंडलवादह पंचायत अन्तर्गत फुटबाल मैदान कैलुडीह में नौ सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन को लेकर डीसी गुरुवार को स्थल चयन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान गिरीडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डाक्टर विमल कुमार, एसडीपीओ बिनोद रवानी, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी,अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या बिस्फुटे, डीपीआरओ अंचना भारती,डीएमओ,पीएचडी कार्य पालक अभियंता,अंचल अधिकारी गांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी गांडेय, गांडेय इंस्पेक्टर,अंचल के तीनों थाना प्रभारी समेत कई पदाधिकारी जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.
इधर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि नौ सितंबर दिन सोमवार को मुख्यमंत्री का आगमन ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कैलुडीह मैदान में आगमन प्रस्तावित है. जिसमे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का वृहद कार्यक्रम जिला स्तरीय होना है। जिसमें गिरीडीह व धनबाद जिला का दोनों का बड़ा कार्यक्रम ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कैलुडीह मैदान में होना है. ताराटांड़ क्षेत्र से धनबाद जिला सटा हुआ जिला है जिसको लेकर कैलुडीह फुटबाल मैदान का कार्यक्रम स्थल का चयन किया गया.