न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 15 फरवरी 2025 को बीआईटी मेसरा के जी.पी . बिरला ऑडिटोरियम में Platinum Jubilee Year Celebration (2024-2025) कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान रांची डीसी ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
कार्यक्रम स्थल के तमाम व्यवस्था का निरीक्षण
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सम्बंधित सभी अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर बैठक करते हुए सुरक्षा के सभी मानक पहलुओं एवं पूरी व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सारी व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं अन्य सम्बंधित सभी तैयारी ससमय पूरा कराने को कहा.
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सारी आवश्यक तैयारी में लगा हुआ है. प्रशासन सारी सुरक्षा के मानक पर कार्य करते हुए सारे आवश्यक तैयारी कर रहा है, जिसमें रुट प्लान, ट्रैफिक प्लान, मार्ग में पड़ने वालें क्षेत्रों की बैरिकेडिंग एवं तमाम सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वाहनों की चेकिंग एवं अन्य सुरक्षा निर्देशों का पालन किया जा रहा है.