न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रविवार को चल रहे तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में महिला रिकर्व वर्ग में रजत पदक हासिल किया. 30 वर्षीय तीरंदाज को फाइनल में चीन की ली जियामन ने 0-6 से हराया. जियामन पेरिस 2024 में रजत पदक हासिल करने वाली तीरंदाजी टीम का भी हिस्सा थीं. तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाजी दोनों में पुरुष और महिला वर्ग के आठ तीरंदाज शामिल थे. क्वार्टर फाइनल में, जहां प्रतियोगिता शुरू हुई, दीपिका ने पेरिस 2024 में जियामन की टीम की साथी यांग शियाओली को सीधे सेटों में 6-0 से हराया. चार बार की ओलंपियन दीपिका ने इस जीत के बाद मैक्सिको की एलेजांद्रा वालेंसिया पर करीबी मुकाबले में जीत हासिल की, जो टोक्यो 2020 और पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों की मैक्सिको की मिश्रित टीम कांस्य पदक विजेता का हिस्सा थीं. यह तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में दीपिका का छठा पदक है और 2022 में मां बनने के बाद उनका पहला पदक है.
पांच मौकों में उपविजेता रही हैं दीपिका
भारतीय खिलाड़ी पांच मौकों, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2024 में उपविजेता रही. उसने 2018 में कांस्य पदक हासिल किया. पेरिस 2024 ओलंपिक में, दीपिका ने भजन कौर और अंकिता भक्त के साथ दो स्पर्धाओं, महिला व्यक्तिगत और महिला टीम प्रतियोगिताओं में भाग लिया था. दोनों ही स्पर्धाओं में, वह केवल क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकी, जिससे प्रतियोगिता में उसका और भारत का पदक-रहित सफर जारी रहा. अपनी 2024 विश्व कप श्रृंखला रैंकिंग के आधार पर, दीपिका ने विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. उन्होंने शंघाई विश्व कप में व्यक्तिगत प्रतियोगिता में रजत पदक भी हासिल किया था. एशियाई खेलों की चैंपियन ज्योति सुरेखा वेन्नम सहित कुल पांच भारतीय तीरंदाजों ने भी विश्व कप फाइनल में भाग लिया, लेकिन उनका सफर क्वार्टर फाइनल में एस्टोनिया की मीरी-मैरिटा पास से 147-145 के स्कोर के साथ हार के साथ समाप्त हो गया. पुरुषों के कंपाउंड में प्रथमेश फुगे को कांस्य पदक के मैच में नीदरलैंड के पूर्व विश्व चैंपियन माइक श्लोसेर से 150-146 से हार का सामना करना पड़ा.