न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी. अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. जहां उन्होंने इसकी घोषणा की. संन्यास लेने से पहले, वह ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे हुए दिखाई दिए, जहां कोहली ने उन्हें गले भी लगाया. अश्विन हाल ही में एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे.
106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाये
यह 38 वर्षीय स्पिनर भारत के लिए कई रिकॉर्ड स्थापित कर चुका है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं, जिनके नाम 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 59 रन देकर सात विकेट है, जबकि उनका औसत 24.00 और स्ट्राइक रेट 50.73 है. अश्विन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिनके खाते में 619 विकेट हैं. अश्विन का यह निर्णय आश्चर्यजनक है, क्योंकि वह भारतीय स्पिन आक्रमण के मुख्य स्तंभ रहे हैं, और ऑस्ट्रेलिया में अचानक रिटायरमेंट का ऐलान करना सभी के लिए चौंकाने वाला है.
अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए
अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 37 फाइव विकेट हॉल है, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है. इसके बाद अनिल कुंबले का स्थान है, जिन्होंने 35 बार पारी में पांच विकेट लिये. कुल मिलाकर, सबसे अधिक पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के पास है, जिन्होंने 67 बार यह उपलब्धि हासिल की. अश्विन इस मामले में शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.
116 वनडे इंटरनेशनल में 33.20 की औसत 156 विकेट लिये
अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों के साथ-साथ 116 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट हासिल किए हैं, जबकि वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 25 रन देकर चार विकेट और टी20 में आठ रन देकर चार विकेट रही है. उनकी वनडे इकोनॉमी 4.93 और टी20 में 6.90 रही है, लेकिन वह किसी भी प्रारूप में एक पारी में पांच विकेट नहीं ले सके. टेस्ट क्रिकेट में, अश्विन ने 3503 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 25.75 है और सर्वोच्च स्कोर 124 रन है. उन्होंने टेस्ट में छह शतक और 14 अर्धशतक भी बनाए हैं. वनडे में, उन्होंने 16.44 की औसत से 707 रन और टी20 में 114.99 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं.
11 बार जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत 5 जून 2010 को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से की थी. इसके बाद, उन्होंने 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भी पदार्पण किया. उनका टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में हुआ था. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह सम्मान 11 बार प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के साथ, वह मुरलीधरन के साथ बराबरी पर हैं.