न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक एवम् पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता से झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा औपचारिक मुलाकात की गई. DGP से मुलाकात के दौरान पुरुषोत्तम सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाघमारा के विधि-व्यवस्था संधारण के दौरान गंभीर रूप से ज़ख़्मी होने एवम् उनके चिकित्सा पर होने वाले व्यय की वितीय प्रतिपूर्ति, घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी एवं कठोर विधिसम्मत कार्रवाई के बिंदु पर विस्तारपूर्वक परिचर्चा हुई.
DGP के द्वारा एसोसिएशन की माँग पर संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए गंभीरता से विचार किया गया तथा ज़ख़्मी व इलाज़रत SDPO बाघमारा के चिकित्सा पर होने वाले व्यय के प्रबंधन हेतु तत्काल 05 लाख रुपया की राशि निर्गत करने हेतु आदेशित किया गया है तथा अग्रतर हरसंभव सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई. DGP की इस संवेदनशीलता के लिए आभार प्रकट करता हूँ. वार्ता के दौरान DGP द्वारा पुलिस उपाधीक्षकों की प्रोन्नति, वर्दी भत्ता में वृद्धि व अन्य सेवा शर्तों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा मार्गदर्शन प्रदान किया.