न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पूर्व आईपीएस पदाधिकारी रंजीत कुमार प्रसाद के आकस्मिक निधन से झारखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर है. 30 जुलाई की रात इलाज के क्रम में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. जहां उनकी तस्वीर पर राज्य के डीजीपी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
30 दिसंबर 1959 को जन्मे रंजीत कुमार प्रसाद वर्ष 2019 में रिटायर्ड हुए थे. बिहार राज्य में वर्ष 1984 में डीएसपी के पद पर नियुक्त हुए थे और उन्हें प्रमोशन 2011 में मिला था. तब उन्हें रांची का सिटी एसपी बनाया गया था. इसके बाद वह विजिलेंस, देवघर, रामगढ़ में एसपी के पद पर पदस्थापित रहे. इसके बाद उनका प्रमोशन डीआईजी और फिर आईजी के पद पर हुआ.