गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के ब्रामणकुंडी, पाठपुर, पांचरुलिया, सालदोहा, मानुषमुड़िया व बड़ापारुलिया, काली बाड़ी में काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में हैं. आज शाम को यहां प्रतिमा स्थापित कर माता की पूजा की जाएगी. सभी जगह काली पूजा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं. आज शाम को सभी स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की जाएगी. अधिकतर जगहों पर प्रतिमा निर्माण का कार्य अब तक पूरा हो चुका हैं. प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकार जुटे हुए हैं.
ब्रामणकुंडी, सालदोहा में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा हैं. वहीं विद्युत सज्जा से माहौल को आकर्षक बनाने की तैयारी हैं. मानुषमुड़िया काली मंदिर में भव्य आयोजन की तैयारी हैं. मां काली क्लब ब्रामणकुंडी में श्रीश्री सार्वजनिक काली पूजा समिति की ओर से भव्य आयोजन किया जा रहा हैं. यहां 1988 में पूजा की शुरुआत हुई थी.मंदिर में माता काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती हैं. माणिक पाल ने बताया पूजा की तैयारी चल रही हैं. सभी के सहयोग से हर साल भव्य पूजा होती हैं. मुहल्ले में खुशी का माहौल रहता हैं. रजत दास ने कहा सभी लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं. मंदिर में प्रतिमा स्थापित हैं. हर साल पूजा होती हैं. रात में पूजा का महौल देखने लायक होता हैं. दिनेश महतो ने कहा विधिवत पूजा होती हैं. उत्साह का माहौल हैं. छोटे से लेकर बड़े तक तैयारियों में लगे हुए हैं. सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं.