प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल भरनो के तत्वाधान में बैनर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.साथ ही कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडा लेकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देश के गद्दारों को,गोली मारो सालों को,पाकिस्तान मुर्दाबाद,नीम का पत्ता कड़वा है,पाकिस्तान भड़वा है,हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो,हिंदुओं के सम्मान में बजरंग दल मैदान में जैसे नारे लगाए जा रहे थे.वहीं सड़क और दीवारों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर आक्रोश व्यक्त किया.समर्थन में पूरा भरनो बंद रहा सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी.संगठन के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले में मारे गए 26 हिन्दुओं की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया .कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष सुदामा केशरी ने किया,विरोध प्रदर्शन में श्रीकांत केशरी,मुरारी केशरी,बिट्टू गुप्ता,कपिल गोप,शम्भू केशरी,जयंत केशरी,श्रवण केशरी,विवेक केशरी,गुलशन केशरी,रौशन केशरी,आशीष केशरी,टिंकू केशरी,जयनंदन गोप,पप्पू केशरी,अजय केशरी,विकास केशरी,अनुज मिश्रा,राजू केशरी,विजय गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.