न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. ओम प्रकाश यादव, झा0प्र0से0 (कोटि क्रमांक-848/03), तत्कालीन अंचल अधिकारी, नामकुम, राँची के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है. वहीं, बिपिन कुमार दुबे, झा0प्र0से0 (को0क्र0-319/20), तत्कालीन अंचल अधिकारी, हुसैनाबाद, पलामू के खिलाफ झा0स0से0 (व0, नि0 एवं अ0) नियमावली, 2016 नियम-14(i) के तहत निंदा का दंड लगाया गया है. इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में संकल्प जारी किया गया है.