न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद द्वारा विभागीय पदाधिकारियों एवं झारखण्ड राज्य बिबरेजान कॉ० ति० के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहुत की गई. उक्त बैठक में खुदरा उत्पाद दुकानों में मदिरा की बिक्री की राशि एवं मानव प्रदाता एजेन्सी के द्वारा जमा किए गए राशि की अन्तर राशि को अविलंब जमा कराने के संबंध में वृहत् समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सभी भानव प्रयाता एजेन्सियों पर अनार राशि बकाया है, जो अभी तक जमा नहीं किया गया है.
मंत्री योगेंद्र प्रसाद द्वारा पूर्व में दिनांक 16.12.2024 को सम्पन्न समीक्षा बैठक में प्रदत्त निदेश के तहत दी गई अवधि में बकाया राशि जमा नहीं किए जाने पर कड़ी माराजगी व्यक्त की गई. मानव प्रदाता एजेन्सियों को बकाया अन्तर राशि जमा करने हेतु दिए गए अन्तिम अवसर के बावजूद राशि जमा नहीं किए जाने काफी गंभीर मामला माना गया.
सभी मानव प्रदाता कम्पनी द्वारा शेष विक्री के अंतर राशि को बैंक गांरटी से समायोजन करने का निर्णय लिया गया. बैंक गारंटी से समायोजन के बाद भी जिग एजेन्सीथों का अंतर राशि बच जाता है उनको तीन कार्य-दिवस में शेष राशि जमा करने तथा नई बैंक गारंटी जमा करने का निदेश दिया गया. अनुपालन नहीं करने की स्थिति में उनको काली सूची में सूचिबद्ध करने हेतु वैधानिक प्रक्रिया प्रारंभ करने का भी निदेश दिया गया.