Wednesday, Apr 23 2025 | Time 00:39 Hrs(IST)
झारखंड


सिविल सेवा दिवस पर उपायुक्त गुमला को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से किया गया सम्मानित

लगातार दूसरी बार गुमला जिला को मिला पीएम एक्सलेंस पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अवॉर्ड
सिविल सेवा दिवस पर उपायुक्त गुमला को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से किया गया सम्मानित

किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज 11 भारत 


गुमला/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सेवा दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी को प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार वर्ष 2023 के लिए दिया गया. यह अवॉर्ड सिविल सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपने जिले में उत्कृष्ठ एवं समग्र विकास करने  के लिए दिया जाता है. इसी कड़ी में आज गुमला जिले को एक बार फिर से प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गुमला जिले को लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल हुई है. जो भारत सरकार की 12 प्रमुख योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और ज़िले में किए गए नवाचारों और प्रभावशाली पहलों के लिए दिया गया है.

 


 

जिले में समग्र विकास एवं नवाचार पहल से मिली सफलता

पुरस्कार समारोह में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों की संबोधित किया गया. उन्होंने अपने संबोधन में गुमला की दो प्रमुख नवाचार पहलों का विशेष रूप से उल्लेख किया. डुमरी प्रखंड की स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित प्रोजेक्ट किशोरी किशोरियों के मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर स्थानीय स्तर पर सेनेटरी पैड के निर्माण और वितरण पर केंद्रित है. वहीं उज्जना-बिज्जना अभियान आजीविका उन्नयन के लिए शुरू किया गया. नवाचारी अभियान है. जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदायों, विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त बनाकर उन्हें आय के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. इस उपलब्धि के साथ गुमला ने लगातार चार वर्षों तक प्रधानमंत्री पुरस्कार के फाइनलिस्ट बनने का दुर्लभ गौरव प्राप्त किया है. वर्ष 2021 नवाचार श्रेणी में ग्राम संपत्ति डिजिटल एसेट रजिस्टर के लिए फाइनलिस्ट, 2022 में आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत विजेता, 2023 में ज़िले के समग्र विकास श्रेणी में विजेता और  2024 में डुमरी प्रखंड के बेहतरीन कार्यों के लिए आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत फाइनलिस्ट हुआ था‌. 

 

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रखंड और जिला स्तर के अधिकारियों  की कड़ी मेहनत को दिया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि उस पूरी टीम का है जो जनता की सेवा में दिन-रात जुटी रही. साथ ही साथ जिले के जागरूक नागरिकों के अथक प्रयासों का परिणाम है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुमला ज़िले के सभी नागरिकों को ढेरों बधाई दिया है. उन्होंने कहा यह पुरस्कार आप सभी के सहयोग, संकल्प और सामूहिक प्रयास का परिणाम है. यह सम्मान हमें और मेहनत करने की प्रेरणा देता है. जिला प्रशासन अब और बेहतर योजनाओं के साथ विकास को गति देने को तैयार है.

 


 


 

 
अधिक खबरें
रांची में ईडी की छापेमारी हुई खत्म, कई दस्तावेज और डिजिटल इक्विपमेंट को ले गई जांच एजेंसी
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:56 PM

रांची में ईडी की छापेमारी खत्म हुई. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित राजबीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी चल रही थी. छापेमारी के दौरान ईडी कई दस्तावेज और डिजिटल इक्विपमेंट को साथ ले गई. ईडी के हाथ दस्तावेजों और डिजिटल इक्विपमेंट से कई जानकारियां लग सकती है. मामला बोकारो अंतर्गत 100 एकड़ से अधिक की वन भूमी के अवैध कब्जे से जुड़ा है.

मानवता पर कायराना हमला, सुदेश महतो ने की कड़ी निंदा
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:47 PM

झारखंड प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया, जो मानवता के मूल्यों के खिलाफ है. सुदेश महतो ने कहा कि यह हमला कायरतापूर्ण है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करती है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

मंईयां सम्मान योजना को लेकर DC मंजूनाथ भजंत्री ने की समीक्षा बैठक, आधार सीडिंग के लिए पंचायतवार कैंप लगाने का निर्देश
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:30 PM

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त, रांची, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना पदाधिकारी, एलडीएम रांची, नगर निगम के प्रतिनिधि, शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों के भौतिक सत्यापन, सतत अनुश्रवण एवं आधार सीडिंग से संबंधित समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा: बाबूलाल मरांडी
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:17 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है.

पहलगाम आतंकी हमला इंसानियत को झकझोर देने वाली त्रासदी, शोकाकुल परिवारों के साथ हूं: दीपिका पाण्डेय सिंह
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 10:07 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से मन गहरे शोक और आक्रोश से भरा हुआ है. यह हमला केवल कुछ व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि हमारे समाज, हमारी इंसानियत और हमारे साझा मूल्यों पर सीधा वार है.