Thursday, Sep 19 2024 | Time 07:43 Hrs(IST)
 logo img
  • भारत में छाया Monkeypox का कहर, देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला आया सामने
  • बिहार में दबंगों का आतंक: 80 से अधिक घर फूंके, भारी पुलिस बल को किया तैनात
  • चान्हो के तरंगा गांव में 22 हाथियों का झुंड गांवों में पहुंचने से दहशत
  • Jharkhand Weather Update: भारी बारिश के कारण कई जिले हुए प्रभावित, आज भी आकाश में बदल छाए रहने की संभावना
झारखंड » हजारीबाग


NDRF जैसी प्रशिक्षित टीम और आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के बावजूद नहीं मिला युवक का शव, तलाश जारी

तीन दिन कड़ी मशक्कत के बावजूद भी NDRF की टीम को नहीं मिली सफलता, 6 जून को अपने दोस्तों के साथ चमेली झरना घूमने गया था जम्मन उर्फ गोलू
NDRF जैसी प्रशिक्षित टीम और आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के बावजूद नहीं मिला युवक का शव, तलाश जारी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:  जिले के पदमा और इचाक सीमाना स्थित चमेली झरना में 6 दिनों से डूबे युवक की तलाश में जुटी NDRF की टीम को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बावजूद, अभी तक टीम को युवक का कोई सुराग नहीं मिला जिससे उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. यह घटना 6 जून की सुबह की बताई जा रही है, जब युवक जम्मन उर्फ गोलू कुमार अपने दोस्तों के साथ चमेली झरना घूमने गया था. अचानक उन लोगों को नहाने का मन किया और वे लोग पानी में उतर गए. पानी अधिक होने के वजह से चार साथियों ने तुरंत पानी से निकल कर अपनी जान बचा ली, किन्तु जम्मन उर्फ गोलू नहीं निकल सका, और वह डूब गया.

स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही NDRF की टीम को तुरंत बुलाया गया. टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन सुरु कर कर दी, लेकिन जम्मन उर्फ गोलू का कोई पता नहीं चला. इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर NDRF जैसी प्रशिक्षित टीम और आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के बावजूद युवक को नहीं ढूंढ पाई, तो क्या वास्तव में खोजबीन के प्रयास पर्याप्त थे. इसके अलावा, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की तैयारी और प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि अगर बचाव कार्य को और भी शीघ्रता और प्रभावी तरीके से अंजाम दिया गया होता, तो शायद युवक को बचाया जा सकता था.

युवक के परिवार वाले और स्थानीय निवासी इस असफलता से बेहद निराश हैं और प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे है. एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वे अपने प्रयासों को जारी रखेंगे और युवक की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यह घटना स्थानीय प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि एक आपातकालीन स्थितियों के लिए सम् और भी प्रभावी तैयारियां और पुष्प त्वरित प्रतिक्रिया की जरूरत है. जब तक लापता युवक का पता नहीं चलता, तब तक यह सवाल बने रहेंगे कि आखिर कहां चुक हुई। ज्ञात हो की पिछले वर्ष प्रिंस कुमार मेहता, कुंती देवी, रिया कुमारी एवं आयुष कुमार के बाद एक युवक और युवती का भी तैरता हुआ शव स्थानीय पुलिस बरामद किया था.
अधिक खबरें
हजारीबाग के एनटीपीसी पकरी बरवाडीह में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 7:49 PM

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में हिंदी पखवाड़े की शुरुआत की गई है. यह पखवाड़ा आगामी दो हफ्तों तक चलेगा, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति ज्ञान और समझ को बढ़ाना है.

सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 7:38 PM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को दारू प्रखंड के रामदेव खरिका फुटबॉल मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम सांसद खेल महोत्सव-2024 का हिस्सा है, जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

इचाक के बरका खुर्द में ईसाई मिशनरियों का शिकार बनी दो महिलाएं ने की घर वापसी, ग्रामीणों ने किया स्वागत
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 7:36 PM

इचाक प्रखंड के बड़का खुर्द में पिछले दिनों हुए शुद्धि हवन और घर वापसी समारोह में 67 परिवारों के 120 महिलाओं शामिल हुई थी. बुधवार को अपने आप को इस कार्यक्रम से अलग रखने वाले दो परिवार के लोगों ने स्वेच्छा से बड़का खुर्द शिव मंदिर में हवन कर घर वापसी की. बताया कि सत्संग और प्रलोभन के नाम पर उनका मतांतरण करा दिया गया था. उन्हें अपनी गलती का अससास है और अब वे ईसाई मिशनरियों के साजिश को समझ चुकी है. महिलाओं के इस निर्णय का स्वागत ग्रामीणों ने भव्य तरीके से किया और उनके साथ शिव मंदिर में हवन कर उनका शुद्धिकरण कराकर घर वापसी कराई. हवन करने वालों में देवंती देवी पति प्रकाश प्रसाद मेहता सावित्री देवी पति बेनी प्रसाद मेहता है. बताया कि उसका जन्म सनातन धर्म में हुआ है, अगर ईसाई मिशनरी में ही होना होता तो वे ईसाई के घर पैदा होते .

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण का समापन
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 7:23 PM

इचाक प्रखंड के हदारी स्थित जीडी नेशनल स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा वर्ग का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया. प्रशिक्षन में इचाक, पदमा और कटकमसांडी खंड (प्रखंड ) से कुल 100 स्वयंसेवकों को तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान ख़राब मौसम और लगातार हो रही भारी बारिश में भी स्वयंसेवकों क़े हौसले बुलंद रहे.

अटल विचार मंच के संस्थापक यशवंत सिन्हा की नगर निगम के प्रशासक से मुलाकात
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 7:13 AM

अटल विचार मंच के संस्थापक और हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने आज नगर निगम के प्रशासक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग नगर क्षेत्र में व्याप्त गंदगी एवं कूड़ा करकट की समस्या को लेकर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की. यशवंत सिन्हा ने नगर निगम के प्रशासक को नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई, सड़क पर लगने वाले सब्जी बाजार से उत्पन्न परेशानियों, और स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया.