न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र विधासभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अटकलों का बाजार काफी गर्म था. इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? लेकिन अब मुख्यमंत्री की नाम की घोषणा हो चुकी है.
बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गयी है. केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी और निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में चंद्रकांत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. सुधीर मुगंनटीवार ने भी फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी विधायकों ने सहमति दी. विधायक दल का नेता चुनने के लिए अन्य विधायकों का नाम सामने नहीं आया. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस को निर्विरोध विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
आज दोपहर 3.30 बजे BJP अपनी सहयोगी पार्टी NCP और शिवसेना के साथ राजभवन जाएगी, जहां वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.
वहीं, कल (5 दिसंबर) को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्र गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई वरिश नेता मौजूद रहेंगे.