न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुर्गा पूजा के आते ही लोगों के बीच ख़ुशी का माहौल बन चुका हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरुरी है कि आपके शहर के मौसम का हाल कैसा होगा ताकि उसके हिसाब से आप अपने घुमने का समय तय कर पाए. राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में आज मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई हैं. आज का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद हैं. बारिश के साथ-साथ बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट देखी जा सकती हैं. झारखंड में सूर्योदय 5:43 बजे हुआ था और सूर्यास्त 17:29 बजे होगा.
मौसम विभाग के अनुसार, 10 अक्टूबर को झारखंड के दक्षिणी (कोल्हान क्षेत्र) और मध्य हिस्सों (रांची और आसपास) में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती हैं. हालांकि 12 अक्तूबर के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद हैं.
जानें देशभर के मौसम का हाल
दिल्ली में उमस भरी गर्मी का कहर, तापमान 36°C तक पहुंचने की संभावना
देश की राजधानी दिल्ली में इस साल अच्छी बारिश के बाद अब उमस भरी गर्मी ने दस्तक दी हैं. दिन के समय तापमान बढ़ा हुआ है, जिससे दोपहर के वक्त लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं. वहीं सुबह के समय हल्की ठंड का भी एहसास होगा. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना हैं.
उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट, येलो अलर्ट जारी
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश का अनुमान हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जबकि ज्यादातर जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी हैं. राजधानी लखनऊ में अगले दो दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही हैं.
देश के इन राज्यों में बारिश का होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक के दक्षिणी और तटीय इलाकों, केरल, तमिलनाडु, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ भारी बारिश भी हो सकती हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान हैं. वहीं पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश संभव हैं.