न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज पुलिस मुख्यालय सभागार में अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा झारखण्ड में कार्यरत विभिन्न ईकाई यथा-झा०स०पु० / आई०आर०बी० / एस०आई०एस०एफ०/एस०आई०आर०बी० वाहिनियों की वर्तमान कार्यप्रणाली के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में डॉ० संजय आनन्दराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशि० एवं आधु०, अखिलेश कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक, रांची, अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, ए० विजयालक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, पटेल मयूर कनैयालाल, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, अनुप बिरथरे, पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर, रॉची भौतिक रूप से तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से असीम विक्रांत मिंज, पुलिस महानिरीक्षक, अप०अनु०वि०, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पलामू /बोकारो / दुमका ने भाग लिया.
समीक्षा के क्रम में झा०स०पु०/ आई०आर०बी०/एस०आई०एस०एफ०/एस०आई० आर०बी० वाहिनियों के वर्तमान कार्यप्रणाली को लेकर व्यापक रूप से चर्चा करते हुए पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक, अप०अनु०वि०, झारखण्ड को निम्न निर्देश दिये गयेः-
1. सभी पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप-महानिरीक्षक अपने क्षेत्राधिकार में प्रतिनियुक्त वाहिनी के कम्पनियों का निरीक्षण करेंगे.
2. वहिनी / कम्पनी के प्रमुख वाहिनी / कम्पनी का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे.
3. कम्पनी में बलों की कमी को पूर्ण करने हेतु पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे.
4. वाहिनी में लोगों के बीच अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाय.
5. वाहिनी में प्रतिनियुक्त वाहन का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे एवं आवश्यकतानुसार वाहनों के आवंटन हेतु पुलिस मुख्यालय को अवगत करायेंगे.
6. प्रतिनियुक्त सभी कंपनियों में कार्यरत पदाधिकारी/कर्मी के रहने, खाने पीने की उतम व्यवस्था की जाय.
7. वाहिनी में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के प्रोन्न्ती के साथ उन्हें मिलने वाले वेतन वृद्धि/ए०सी०पी०/एम०ए०सी०पी० का समय से लाभ मिल सके इसका अनुपालन अबिलंब सुनिश्चित किया जाय.