न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर कोयलांचल दहल गया है. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी को निशाना बनाया. धनबाद जिले के बरवाड्डा स्थित कुर्मीडीह मोड़ के पास अपराधियों ने छड़ और सिमेंट कारोबारी चेतन महतो पर अंधाधुन फायरिंग कर दी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इधर घटना के बाद प्रिंस खान के गुर्गे मेजर की एक चिट्टठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें कारोबारी पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी मेजर ने ली. लेकिन न्यूज 11 भारत इस वायरल चिट्ठी की पुष्टी नहीं करता हैं.
घटना शुक्रवार की है. जब चेतन महतो अपने दुकान में बैठे हुए थे. अचानक से बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और चेतन महतो पर फारिंग कर फरार हो गए. चेतन महतो को दो गोलियां लगी. आनन-फानन में लोगों उन्हें असर्फी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए चेतन महतो को SJS अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनकी हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है.
गोलीकांड की घटना आग की तरह जिले में फैल गई है. खबर मिलते हीं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, बीजेपी नेता तारा देवी समेत कई लोग चेतन महतो का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. विधायक चंद्रदेव ने घटना की निंदा की साथ ही कहा है कि ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़ी है जिस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से बात करेंगे. फिलहाल इस घटना की जल्द से जल्द जांच का आश्वासन दिया है.
बरवाड्डा थाना क्षेत्र में गोलीबारी की लगातार दूसरी घटना है. जरूरत है पुलिस -प्रशासन को अपराध के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाने की ताकी लोग अपने घरों में तो कम से कम सुरक्षित रह सके.