झारखंड » धनबादPosted at: अप्रैल 09, 2025 धनबाद: निरसा में कोलकाता से आई एनआईए की टीम का छापा
न्यूज11 भारत
रांची /डेस्कः- धनबाद में कालूबथान ओपी क्षेत्र के बंगाल से एक एनआईए की टीम बुधवार के सुबह 8 बजे दबिश की खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम अचानक से अमरजीत रवानी के बंद पॉल्ट्री में रेड मारी है. जिसमें से एक गोदाम से विस्ऱोटकका जखीरा मिला है. बता दें कि चिरकुंडा के लायकडीह में एनआईए की टीम ने छापा मारा है. गांव में छापेमारी के दौरान एनआईए के गोदाम में भारी मात्रा में जिलेटिन बी बरामद होने की सूचना मिली है. मिले विस्फोटर की फिलहाल गिनती की जा रही है. 5 साल पहले आई आंधी बारिश में उपर की छत उड़चुकी थी उसके बाद यहां क्या हो रहा था इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था.