न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कोयलांचल धनबाद में कोयले का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. इसको लेकर गुरुवार को धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. कोयला तस्करी के खिलाफ ग्रामीणों ने अब अपनी आवाज को बुलंद कर दी हैं. इलाके में लंबे समय से अवैध कोयला कारोबार चलने की जानकारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने अवैध कोयला डिपो और वहां से कोयला लोडकर निकल रहे ट्रकों पर हमला बोल दिया. इस दौरान डिपो में रखे सामान मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ किया गया हैं. साथ ही अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
बता दें कि मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कसियाटांड़ का हैं. जहां गुरुवार की दोपहर सरकारी जमीन पर कब्जा पेड़ कटाई और अवैध डिपो के संचालन को लेकर कशियाटांड के ग्रामीण गोलबंद हुए थे. और ट्रक और जेसीबी को क्षतिग्रस्त किया था, देर रात ट्रक में भी आग लगा दी थी. इसको लेकर डिपो संचालक के द्वारा आधे दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज करवाया गया हैं.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि करीब यहां कोयला का कारोबार पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा था कई बार इस अवैध व्यापार के खिलाफ शिकायतें भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.