न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बता दें कि धोनी की नेट वर्थ 1040 करोड़ रुपये को भी पार कर गयी है. लेकिन अगर आपको भी ऐसा लगता है कि धोनी ये सारा पैसा खेल से कमाया है तो ये आपकी भूल है. बता दें कि धोनी कई तरीके के बिजनेस करते है. जिससे उनकी कमाई होती है. उनके फार्मिंग बिजनेस के बारे में अधिकतर लोग जानते है लेकिन कई ऐसे भी बिजनेस है जिसके बारे में ही शायद किसी को पता होगा. तो आइये जानते है कि एमएस धोनी कौन-कौन से बिजनेस करते हैं, जिससे उनकी करोड़ों की कमाई होती है.
फार्मिंग बिजनेस
बता दें कि धोनी ने फार्मिंग बिजनेस शुरू किया है. लेकिन इसके अलावा धोनी Seven नाम से कपड़ों का ब्रांड भी चलाते हैं. जो की एक स्पोर्ट कंपनी भी है. इसके अलावा करोड़ों के विज्ञापनों से भी उनकी कमाई होती है.
बैंगलोर में चलाते हैं स्कूल
महेंद्र सिंह धोनी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के साथ मिलकर बैंगलोर में एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल (MS Dhoni Global School) खोला है. इस स्कूल में इंग्लिश मीडियम के CBSE पाठ्यक्रम से पढ़ाई करवाई जाती है. एक्सपर्ट की सलाह और उनके मार्गदर्शन पर यहां के सिलेबल तैयार किया जाता है. जिससे छात्रों को कम्पटीशन पार करने में आसानी हो सके.
होटल माही रेजीडेंसी
बता दें, माही का खुद का एक होटल भी है. इसका नाम होटल माही रेजीडेंसी है. ये 5 स्टार होटल तो नहीं है लेकिन यहां हर कोई रुकना चाहता है. यह होटल रांची में स्थित है. रांची धोनी का होमटाउन भी है. ये होटल हर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है
धोनी का चॉकलेट
बता दें कि धोनी ने कई जगहों पर निवेश भी किया है. धोनी ने 7Ink Brews में निवेश किया है. बता दें कि ये एक बेवरेज ब्रांड है. धोनी ने चॉकलेट की कंपनी में भी निवेश किया है. जो बाजार में कॉप्टर 7 चॉकलेट के नाम से बाजार में बिकता है. इस चॉकलेट ब्रांड का यह नाम एमएस के हेलीकॉप्टर शॉट पर रखा गया है. इन सभी बिजनेस से धोनी की मोटी कमाई होती है'