Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:39 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » चतरा


तबादला होने से निराश होकर एएनएम ने किया आत्महत्या का प्रयास

तबादला होने से निराश होकर एएनएम ने किया आत्महत्या का प्रयास

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: टंडवा के बरकुटे स्वास्थ्य उपकेंद्र की 35 वर्षीय एएनएम अनिता रोशनी ने ट्रांसफर के कारण आहत होकर शनिवार को अपने केंद्र में आत्महत्या का प्रयास किया. बताया गया कि वह फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सहकर्मियों ने उसे बचा लिया. जानकारी के अनुसार, चतरा सिविल सर्जन ने 25 जुलाई को एएनएम अनिता का ट्रांसफर सिमरिया में किया था. 26 जुलाई को सिविल सर्जन के आदेश पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुदीप ने उसे विरमित कर दिया.


इसके बावजूद, एएनएम अपने स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत रही. इस स्थिति में चिकित्सा प्रभारी ने उसकी उपस्थिति पर रोक लगा दी, जिससे वह आहत होकर आत्महत्या का प्रयास करने लगी. 


बताया जा रहा है कि, एएनएम ने अपना तबादला रोकवाने के लिए पुनः सिविल सर्जन के पास गुहार लगाई थी. इस मामले में कोयद पंचायत के मुखिया किशुन राम ने बताया कि एएनएम को विरमित होने की सूचना नहीं दी गई थी.


ये भी पढ़ें- झारखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, जानिये कब तक होगी बारिश


वहीं, मुखिया ने बताया कि एएनएम ने गांव में उत्कृष्ट कार्य किया था, लेकिन उसके तबादले से वह निराश थी. इस संदर्भ में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुदीप कुमार ने कहा कि विभागीय आदेश के तहत एएनएम को विरमित किया गया है. वर्तमान में एएनएम की स्थिति ठीक है. 


टंडवा थाना के इंस्पेक्टर अनिल उरांव का कहना है कि महिला ने अब तक थाना को कोई लिखित सूचना नहीं दी है, फिर भी पुलिस घटना की जांच कर रही है.

अधिक खबरें
उत्पाद विभाग का नया कारनामा, 517 पेटी अवैध शराब तो पकड़ा पर कारोबारी को बख्शा
अगस्त 29, 2024 | 29 Aug 2024 | 2:59 PM

हंटरगंज के रहने वाले राजेश यादव और राकेश यादव दोनों भाई एव उपेंद्र यादव वर्षों से चतरा में अवैध शराब का कारोबार करते आ रहे हैं. उनके ठिकाने से उत्पाद विभाग ने 517 पेटी जहरीला शराब बरामद किया है. वहीं जानकारी के अनुसार जिसका ये सारा माल था, उसको पैसा लेकर छोड़ दिया गया. दोनों भाई (राजेश यादव और राकेश यादव) और उपेंद्र यादव 10 सालों में अकुत संपत्ति जमा अर्जित कर चुके हैं. अब सवाल उठता है कि किनके संरक्षण में इनका कारोबार फल फूल रहा है ? एक्साइज विभाग में इनके आका कौन हैं ? इनकी संपत्ति की जांच ईडी या सीबीआई से क्यों नहीं करवाया जाता है ?

प्रतापपुर हाई स्कूल मैदान में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता
अगस्त 29, 2024 | 29 Aug 2024 | 11:14 AM

प्रखंड प्रतापपुर हाई स्कूल मैदान में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उद्योग एवं श्रम मंत्रालय मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए.

तबादला होने से निराश होकर एएनएम ने किया आत्महत्या का प्रयास
अगस्त 26, 2024 | 26 Aug 2024 | 9:08 AM

टंडवा के बरकुटे स्वास्थ्य उपकेंद्र की 35 वर्षीय एएनएम अनिता रोशनी ने ट्रांसफर के कारण आहत होकर शनिवार को अपने केंद्र में आत्महत्या का प्रयास किया.

अगस्त 21, 2024 | 21 Aug 2024 | 2:35 PM

आज चतरा जिला मुख्यालय स्थित DMFT प्रशिक्षण भवन में द प्रेस क्लब चतरा की ओर से आयोजित "भावी दुनिया में भारत" विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक और राज्यसभा में उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ राज्य के लोकप्रिय मंत्री सत्यानन्द भोक्ता शामिल हुए.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर किया झंडोत्तोलन
अगस्त 15, 2024 | 15 Aug 2024 | 12:50 PM

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के लोकप्रिय माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने आज चतरा जिले के मुख्य समारोह स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शान से तिरंगा ध्वज को फहराया