ग्रामीण जनता गुमला उपायुक्त को अबूआ आवास के फेके गए फॉर्म देने की जिद पर अड़े रहे
सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सिसई प्रखंड के शिवनाथपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम पंडरानी में एक विशेष बैठक की गई. बीते दिन 5 सितंबर को मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम हुआ था वही झारखंड सरकार का सोच है की एक-एक गरीब जनता को हम आवास मुहैय्या कराएंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिवनाथपुर पंचायत में अबुआ आवास का कुल 189 आवेदन आया था, परंतु पदाधिकारी के द्वारा सभी आवेदन कार्यक्रम स्थल में ही फेंक दिए गए थे. जब दूसरा दिन सुबह में बच्चे वहां पानी का बोतल चुनने गए. तो वहां देखा कि सभी अबुवा आवास के फॉर्म तीतर बीतर पड़े हुए थे. वहीं कुछ फॉर्म को बच्चे कबाड़ी में बेच दिए, जब इनकी जानकारी पढ़े लिखे ग्रामीण को मिली तो वहां जाकर सभी फॉर्म को एकत्रित करके रखे हुए हैं. बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी का आगमन हुआ और रखें सभी फॉर्म को मांगने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण जनता देने को सहमत नहीं हुए.
बैठक की अध्यक्षता रामचरित्र सिंह ने की. वही आदिवासी नेता सुमेश्वर उरांव एवं पड़हा के प्रभारी मंगरा उरांव, बिरसा उरांव एवं समस्त ग्रामीण जनता ने संयुक्त रूप से यह मांग की जब तक DC का आगमन नहीं होगा, तब तक किसी भी लापरवाह व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं होगी. तब तक यह आवेदन हम लोग प्रखंड प्रशासन को नहीं देंगे और ग्रामीण ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो प्रखंड कार्यालय को ताला बंद करेंगे, साथ ही सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो का विरोध भी किया और कहा कि इस विधायक के संरक्षण में सिसई विधानसभा के चारों ब्लॉक भ्रष्टाचार के मामले में चरम पर हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब ग्रामीण जनता देगा साथ ही सुमेश्वर उरांव के द्वारा जिगा सुसारण होरो हटाओ सिसई विधानसभा बचाओ का भी नारे बुलंद किया गया.
इस मौके पर,रामचरित्र सिंह,संजय वर्मा,भाजपा सुमित महली,सुमेश्वर उराँव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.