झारखंडPosted at: जनवरी 05, 2025 16-17 जनवरी को आयोजित होगा अबुआ बजट पर परिचर्चा, लोगों से ली जाएगी Budget पर राय
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 16-17 जनवरी को अबुआ बजट पर परिचर्चा के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन में आयोजित किया जाएगा. जिसमें सरकार एक्सपर्ट से भी राय लेगी. पहले दिन दो सेशन होगा. पहले सेशन में कृषि खान पर्यटन और दूसरे सेशन में नगर विकास विभाग से संबंधित बजट में राय ली जाएगी. वहीं, 17 जनवरी को स्वास्थ्य शिक्षा फूड एंड सिविल सप्लाई और स्किल डेवलपमेंट कल्याण और महिला बाल विकास विभाग से संबंधित बजट पर लोगों की राय ली जाएगी. 17 को मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित होंगे.साथ ही किसी कार्यक्रम में बेहतरीन राय देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा.