प्रभात कुमार/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर जिला प्रशासन 26 सितंबर को वर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री 125 से अधिक गोदाम मकान को तोड़ेगा 1982 से ही कई लोग लाल बाबा फाउंड्री में गोदाम बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. गोदाम मकान तोड़ा गया तो 4000 से अधिक व्यापारी कारोबारी 150 से अधिक बड़े ट्रक टेलर मलिक 50 से 80 छोटे वाहन मालिक दो दर्जन से अधिक ठेला खुमचा वाले सड़क पर आ जाएंगे.
इधर लाल बाबा फाउंड्री को तोड़े जाने की सूचना के बाद कैलाश नगर व्यापारी संघ समिति ने बर्मा माइंस स्थित कैलाश नगर मंदिर प्रांगण में बैठक की और यह तय किया कि जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया जाएगा. इधर समिति के सचिव अखिलेश जायसवाल ने कहा कि हम लोग किसी कीमत में भी लाल बाबा फाउंड्री को तोटने नहीं देंगे. इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा. वही व्यापारी और नेताओं ने गोदाम को तोड़े ने के आदेश को तुगलक की फरमान बताते हुए कहा कि टाटा स्टील की मनमानी नहीं चलने देंगे.
इसको लेकर गोदाम के मालिकों ने पूर्वी के विधायक सरजू राय से और जमशेदपुर के सांसद से भी मुलाकात की हैं. गोदाम और बस्ती के लोगों में काफी आक्रोश हैं. आगर जिला प्रशासन जोर जबरदस्ती से तोड़ने का प्रयास करती हैं. गोदाम मालिक और बस्ती वासी किसी भी हद तक जा सकते हैं. वैसे अगर लाल बाबा फाऊंडरी टूटा है, तो लगभग 10 हजार परिवार के सामने रोजी-रोटी के सवाल उत्पन्न हो जाएंगे.