न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सोमवार की देर रात जिला प्रशासन ने अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहन चालक ऐसे मिले, जिन्होंने शराब पी रखी थी. ऐसे लोगों का चलान काटा गया. जुर्माना की वसूली की गई.
जानकारी के मुताबिक, रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर 17 मार्च की देर रात रांची शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व डीटीओ अखिलेश कुमार कर रहे थे.
जांच के दौरान, वाहन चालकों से कहा गया कि वह वाहन चलाते वक्त सुरक्षा नियमों का पालन करें। खुद सुरक्षित रहें औऱ दूसरों के लिए भी खतरा ना बनते हुए उन्हें सुरक्षित रखें. इस दौरान जो लोग शऱाब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए, उनसे फाइन वसूला गया और अपील किया गया कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, क्योंकि उनकी जिंदगी उनके परिवार के लिए जरुरी है.
प्रशासन ने जारी बयान में कहा है कि आगे भी इस तरह का अभियान चलता रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने वाले सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ाते हैं. इस तरह का अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अभियान के दौरान सहयोग करें.