भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के रसनजोरी पंचायत के सगरभंगा गांव के तालाब में मंगलवार को गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी और जिला परिषद सदस्या सलीमा खातुन ने संयुक्त रुप से विधिवत तरीके से फीता काटकर और नारियल फोड़कर स्नान घाट निर्माण का शिलान्यास किया.
इस क्रम में जिला परिषद अध्यक्षा ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीणों की लंबे समय से स्नान घाट निर्माण की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग पर स्नान घाट का निर्माण किया जा रहा हैं. स्नान घाट का निर्माण होने से छठ जैसे पर्व त्योहार में ग्रामीणों को सुविधा होगी. कार्यक्रम को महेन्द्र प्रसाद वर्मा, महेन्द्र मंडल, मुफ्ती सईद आलम, मनीष कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
बता दें कि जिला परिषद फंड से स्नान घाट का निर्माण किया जा रहा हैं. घाट निर्माण के क्रम में 5 सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा. योजना की प्राक्कलन राशि 7 लाख 18 हजार रुपये हैं. कार्यक्रम में मोहन हाजरा, भागीरथ मंडल, रमजान अंसारी, शंकर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सिकंदर मंडल, डिलो मंडल, अरुण मंडल, महेंद्र मंडल, मृत्युंजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.