झारखंडPosted at: नवम्बर 13, 2024 हजारीबाग से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया मतदान
सभी लोग सपरिवार मतदान कर, उत्सवी माहौल में लोकतंत्र के इस महान पर्व को सफल बनाएं: नैंसी सहाय
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बूथ नम्बर 189, मतदान केंद्र जिला मत्स्य कार्यालय, हज़ारीबाग में जाकर मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "अपने मताधिकार का प्रयोग करना, लोकतंत्र में अपनी सीधी भागीदारी का प्रमाण हैं. मैंने मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया. अब आम जनमानस भी लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दें."
उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं के हाथ में देश के भविष्य की जिम्मेवारी हैं. उनकी भागीदारी से लोकतंत्र को और भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने जिले के समस्त मतदाताओं से आह्वान किया कि वे अपने मतदान केन्द्र पर सपरिवार जाकर उत्सवी माहौल में मतदान करें और चुनाव का पर्व, देश का गर्व को सफल बनाएं.