न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई में 15 नवंबर यानि आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर एक विशेष 150 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का भी शुभारंभ करेंगे, जो जनजातीय समुदायों के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं.
सिक्के की विशेषताएं
केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 150 रुपये का यह विशेष सिक्का 99.9% शुद्ध चांदी से निर्मित होगा. इसका वजन 40 ग्राम और व्यास 44 मिमी होगा. सिक्के के किनारों पर 200 दांत होंगे, जो इसे अद्वितीय बनाता हैं. सिक्के के एक ओर अशोक स्तंभ का सिंह अंकित होगा जबकि दूसरी ओर भगवान बिरसा मुंडा की छवि उकेरी जाएगी. इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में यह स्मारक सिक्का एक श्रद्धांजलि के रूप में जारी किया जा रहा हैं.
150 रुपये का सिक्का 15वीं बार होगा जारी
भारत में यह पहली बार नहीं है जब 150 रुपये का सिक्का जारी किया जा रहा हैं. अब तक देश में 14 बार इस मूल्य का सिक्का जारी हो चुका हैं. पहली बार 2010 में गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के अवसर पर इसे जारी किया गया था. इसके बाद मोतीलाल नेहरू, पंडित मदन मोहन मालवीय, महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भी इस मूल्य के सिक्के जारी किए गए हैं.
सरकार ने समय-समय पर जारी किए विशेष मूल्य के सिक्के
आजादी के बाद से सरकार ने 1 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के विभिन्न मूल्य के सिक्के जारी किए हैं. इनमें 5, 10, 20, 60, 75, 90, 125, 150 और 350 रुपये जैसे सिक्के भी शामिल हैं.