न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में अवैध बालू के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तेज़ हो गई हैं. अवैध बालू के खिलाफ डीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएमओ ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक अवैध बालू लदा ट्रक, हाइवा गाड़ी को जब्त किया है.
रांची के अनगड़ा से अवैध बालू लदा गाड़ी रांची के तरफ आ रहा था. इस दौरान गाड़ी, को जब्त किया गया. खनन निरीक्षक के आवेदन पर अनगड़ा थाना में मामला दर्ज हुआ. 11 गाड़ियों को जब्त किया गया है. मामले की जांच में खनन विभाग की टीम जुट गई है.