Saturday, Nov 23 2024 | Time 02:47 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


क्या आपको भी आते है ऑनलाइन शादी के Invitation? तो हो जाए सावधान! फेक शादी के कार्ड से भी होती है साइबर ठगी

क्या आपको भी आते है ऑनलाइन शादी के Invitation? तो हो जाए सावधान! फेक शादी के कार्ड से भी होती है साइबर ठगी
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और WhatsApp पर शादी के Invitation कार्ड भेजने का चलन बढ़ता जा रहा है लेकिन क्या आप जानते है कि साइबर ठग अब इस माध्यम को भी अपने फायदों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं?  हाल ही में बीकानेर के एक मामले ने सभी को हैरान कर दिया. पीड़ित कैलाश ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनके WhatsApp पर एक शादी का Invitation कार्ड आया. जब उन्होंने इसे खोला, तो यह किसी परिचित का नहीं था. उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया लेकिन चार दिन बाद उनके बैंक खाते से 4.50 लाख रुपये गायब हो गए.  

 

कैसे होती है ठगी?  

साइबर अपराधी WhatsApp के माध्यम से शादी के कार्ड के नाम पर एक APK फाइल भेजते हैं. अनजान लोग इसे डाउनलोड कर लेते हैं. यह फाइल आपके डिवाइस में Automatic Install हो जाती है, जिससे आपका फोन हैकर्स के कंट्रोल में चला जाता हैं. इसके बाद हैकर्स आपके फोन के मैसेज और संवेदनशील जानकारी जैसे OTP और बैंक पिन तक पहुंच सकते हैं. वे इन जानकारियों का इस्तेमाल कर बैंक खातों से पैसे उड़ाने में सक्षम हो जाते हैं.  

 

साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह 


  • किसी भी अनजान लिंक या फाइल को डाउनलोड करने से बचें.  

  • अगर शादी का निमंत्रण कार्ड WhatsApp पर आता है, तो पहले उसकी सत्यता जांचें.  

  • APK फाइल को इंस्टॉल करने से हमेशा बचें.  

  • फोन में मजबूत एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.  

  • संदिग्ध गतिविधियों के लिए अपने बैंक खातों की नियमित जांच करें. 


 

बचाव ही सुरक्षा है 

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच सतर्कता ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार हैं. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने या फाइल डाउनलोड करने से पहले सोचें क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही आपको बड़ी आर्थिक हानि पहुंचा सकती हैं.

 


 

 

अधिक खबरें
अब X पर भी यूजर्स खोज पाएंगे नौकरी, LinkedIn को टक्कर देने यह सर्विस हुआ लॉन्च, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 10:23 AM

बेरोजगारी से जूझ रहे लाखों लोगों के लिए Elon Musk ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर एक नया और खास फीचर पेश किया हैं. अब X केवल एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि नौकरी तलाशने और पोस्ट करने का भी एक शानदार विकल्प बन गया हैं. इस नए फीचर का नाम है X Job Search Tool, जो LinkedIn को टक्कर देने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं.

क्या आपके शहर की हवा है साफ? Google Maps का नया फीचर करेगा एयर क्वालिटी की रियल-टाइम निगरानी
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 8:26 AM

दिल्ली और उत्तर भारत में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को हो रही तकलीफ से राहत देने के लिए Google Maps ने नया Air View+ फीचर लॉन्च किया हैं. यह फीचर अब देशभर में रियल-टाइम एयर क्वालिटी (AQI) की जानकारी देगा. खास बात यह है कि यह सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि छोटे और मध्यम शहरों के लिए भी उपयोगी होगा.

क्या आपको भी आते है ऑनलाइन शादी के Invitation? तो हो जाए सावधान! फेक शादी के कार्ड से भी होती है साइबर ठगी
नवम्बर 19, 2024 | 19 Nov 2024 | 1:06 AM

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और WhatsApp पर शादी के Invitation कार्ड भेजने का चलन बढ़ता जा रहा है लेकिन क्या आप जानते है कि साइबर ठग अब इस माध्यम को भी अपने फायदों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं? हाल ही में बीकानेर के एक मामले ने सभी को हैरान कर दिया.

Google Chatbot के बिगड़े बोल! यूजर को दी ऐसी सलाह जिसे सुन हर कोई रह जाए दंग, कहा- तुम धरती के बोझ हो, प्लीज मर जाओ
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 1:05 PM

Google का AI Chatbot Gemini अब विवादों में घिर गया हैं. अमेरिका के मिशिगन में रहने वाली 29 वर्षीय सुमेधा रेड्डी ने इसका उपयोग एकेडमिक सहायता के लिए किया लेकिन Chatbot ने उनके साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, "तुम धरती पर बोझ हो... कृपया मर जाओ."

Speed की जंग: भारत या पाकिस्तान! आखिर किसकी Internet स्पीड है सबसे ज्यादा फास्ट?
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 12:13 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच इंटरनेट स्पीड का मुकाबला नई रिपोर्ट्स में सामने आया है, जो इंटरनेट यूज़र्स के लिए दिलचस्प जानकारी प्रस्तुत करता हैं. पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट स्पीड 19.07 Mbps और ब्रॉडबैंड स्पीड 15.39 Mbps तक है, जो कि काफी धीमी मानी जाती हैं. पाकिस्तान की इंटरनेट रैंकिंग 101वें स्थान पर है और ब्रॉडबैंड स्पीड में यह देश 145वें नंबर पर हैं. फायरवॉल की वजह से पाकिस्तान में इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्पीड पर असर पड़ा है, जिससे वहां की कंपनियां भी अब देश छोड़ने पर विचार कर रही हैं.