न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Telegram एक Cloud-Based Messaging App, Whatsapp के मुकाबले एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है लेकिन इसके साथ ही यूजर्स की सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े होते रहे हैं. अगर आप भी Telegram का नियमित रूप से उपयोग करते है, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे में जानना चाहिए. इन सावधानियों की अनदेखी करने पर स्कैमर्स आपके अकाउंट को नुकसान पहुंचा सकते हैं या आपका डेटा चुरा सकते हैं. यहां हम Telegram इस्तेमाल के दौरान की जाने वाली आम गलतियों के बारे में बता रहे है और उन्हें कैसे टाला जा सकता है, यह समझा रहे है ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे.
Telegram पर यह गलतियां करने से बचें
1) अनजान लिंक पर क्लिक न करें
Telegram पर अक्सर यूजर्स मुफ्त मूवी या अन्य कंटेंट के लिए कई ग्रुप्स जॉइन कर लेते हैं. इन ग्रुप्स में अनजान लोग लिंक शेयर करते है, जो वायरस या मैलवेयर वाले हो सकते हैं. इन लिंक्स पर क्लिक करने से आपके फोन में वायरस आ सकता है या आपके डिवाइस की सुरक्षा से समझौता हो सकता हैं. हमेशा किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें.
2) अपनी निजी जानकारी शेयर न करें
Telegram पर अनजान लोगों से बात करते वक्त अपनी निजी जानकारी जैसे कि बैंक खाता नंबर, पासवर्ड या अन्य संवेदनशील जानकारी कभी शेयर न करें. स्कैमर्स अक्सर अपनी मीठी बातों में फंसाकर यूजर्स से उनकी निजी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं. किसी अनजान व्यक्ति से अपनी वित्तीय जानकारी साझा करना एक गंभीर गलती साबित हो सकता हैं.
3) Fishing हमलों से बचें
Scammers आपको फर्जी वेबसाइट पर रिडायरेक्ट करने के लिए अनजान लिंक भेज सकते हैं. यह लिंक आपको किसी लॉग-इन पेज पर ले जाएंगे, जहां आपकी लॉग-इन जानकारी चुरा ली जाती हैं. हमेशा किसी वेबसाइट का URL जांचें और यह सुनिश्चित करें कि यह एक ट्रस्टेड और सुरक्षित वेबसाइट हैं.
4) Two-Factor Authentication का इस्तेमाल करें
अधिकतर यूजर्स दो-स्तरीय सुरक्षा (Two-Factor Authentication) का इस्तेमाल नहीं करते, जो कि बहुत बड़ी गलती हैं. यह फीचर आपके अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे हैकर्स के लिए आपके अकाउंट को एक्सेस करना मुश्किल हो जाता हैं. इसे तुरंत Activate करें ताकि आपके अकाउंट पर कोई भी अनधिकृत व्यक्ति कब्जा न कर सके.
5) गैरजरूरी चैनल और ग्रुप्स को अनफॉलो करें
जितने कम ग्रुप्स और चैनल आप फॉलो करेंगे, आपके पास उतना ही कम स्पैम आएगा. गैरजरूरी ग्रुप्स और चैनल्स को अनफॉलो करके आप अपने अकाउंट को अधिक सुरक्षित बना सकते है और अनचाहे स्कैम्स से बच सकते हैं.
Telegram को सुरक्षित बनाने के उपाय
1) प्राइवेसी सेटिंग्स का सही इस्तेमाल करें
Telegram में कई तरह की प्राइवेसी सेटिंग्स दी गई है, जिनका सही इस्तेमाल करके आप अपनी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं. आप इन सेटिंग्स को अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं. इससे आपकी व्यक्तिगत जानकारी और डेटा अधिक सुरक्षित रहेगा.
2) सीक्रेट चैट्स का उपयोग करें
अगर आपको अधिक सुरक्षित और निजी बातचीत करनी है, तो Telegram की सीक्रेट चैट सुविधा का उपयोग करें. यह चैट्स End-to-end Encryption के साथ आती हैं और इनमें की गई बातचीत Telegram के सर्वर पर स्टोर नहीं होती. इससे आपकी बातचीत पूरी तरह से सुरक्षित रहती हैं.
अगर आप इन सावधानियों को अपनाते है, तो आप अपने Telegram अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है और स्कैमर्स के जाल में फंसने से बच सकते हैं. अपनी सुरक्षा सेटिंग्स को समय-समय पर अपडेट करें और जो भी जानकारी आप ऑनलाइन साझा करते है, उसके प्रति सतर्क रहें.