न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सर्दियों में कपड़े सुखाना किसी चुनौती से कम नहीं होता हैं. गर्मी में जहां कुछ घंटों में कपड़े सूख जाते है, वहीं सर्दियों में गीले कपड़े दिनभर भी नहीं सूखते हैं. क्या आप भ इस समस्या से जूझ रहे हैं? अगर हां तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं. सर्दियों मं कपड़े सूखने में मदद के लिए कुछ बेहद आसान और प्रभावी ट्रिक्स है, जिन्हें अपनाकर आप बिना धूप के भी जल्दी अपने कपड़े सूखा सकते हैं. आइए जानते है वह 3 आसान ट्रिक्स:
रूम हीटर से सूखाएं कपड़े
रूम हीटर जो आपको ठंड से राहत दिलाने में मदद करता है, वहीं कपड़े सूखाने में भी कारगर साबित हो सकता हैं. इसके लिए एक बेड की चादर पर गीले कपड़े फैला दें और एक और चादर को ऊपर से रखें. फिर बेड की हाइट वाली एक टेबल पर रूम हीटर सेट कर दें. बस कुछ घंटों में ही आपके कपड़े सूख जाएंगे. यह तरीका खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके पास धूप की कमी होती हैं.
प्रेस से जल्दी सूखें कपड़े
अगर आपको कपड़े जल्दी सूखाने की जरुरत है तो प्रेस का इस्तेमाल करें. सबसे पहले एक सूती कपड़ा बिछाएं, फिर उसपर गीले कपड़े रखें. अब उन गीले कपड़ों के ऊपर एक और साफ कपड़ा रखें और फिर प्रेस चलाना शुरू कर दें. गर्मी से कपड़े जल्दी सूखेंगे और समय की भी बचत होगी. ध्यान रखें कि प्रेस का तापमान बहुत ज्यादा न हो ताकि कपड़े खराब न हो जाएं.
हेयर ड्रायर से सूखाएं कपड़े
क्या आप जानते है कि हेयर ड्रायर सिर्फ बालों को सेट करने के लिए नहीं बल्कि सर्दियों में गीले कपड़े सूखाने के लिए भी एक बेहतरीन टूल हो सकता हैं? जी हां, हेयर ड्रायर को गीले कपड़ों पर थोड़ा-थोड़ा करके यूज करें. इससे कपड़े तेजी से सूखेंगे और आपको धूप का भी इंतजार नहीं करना होगा. ये तरीका खासतौर पर छोटे कपड़े जैसे मोजे, आस्तीन या शर्ट्स के लिए बहुत कारगर हैं.
सर्दी में कपड़े सूखने में देर न हो, इसके लिए इन ट्रिक्स को आजमाकर आप बिना धूप के भी जल्दी कपड़े सूख सकते हैं. अब सर्दियों में कपड़ों को सूखाने के लिए धूप का इंतजार करने की जरुरत नहीं बस इन ट्रिक्स को अपनाएं और राहत पाएं.