न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची विश्वविद्यालय में नीड बेस्ड शिक्षक के नियुक्ति को लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्थगित हो चुका है. आपको बता दे कि 15 फ़रवरी को राजनीति, शास्त्र सहित कई अन्य विषयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर नियुक्ति के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना था. लेकिन नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की नियुक्ति के लिए इसे स्थगित कर दिया है. आज गुरुवार 13 फरवरी को रांची विश्वविद्यालय में एक बैठक हुई. इसके बाद यह फैसला लिया गया. उच्च शिक्षा विभाग के फैसले के बाद रांची विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है.
![](/cms/newsimages/image/rrrrrrrrrrrrraaaaaaaaaaaaaaaaaannnnnnnnnnncccccccccccccccchhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii.jpg)