Tuesday, Mar 4 2025 | Time 01:13 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड के धनबाद जिले में कुत्तों में मचाया आतंक, पिछले 7 महीनों में 13,528 लोगों को बनाया शिकार, जानें क्या है इसके पीछे का कारण

झारखंड के धनबाद जिले में कुत्तों में मचाया आतंक, पिछले 7 महीनों में 13,528 लोगों को बनाया शिकार, जानें क्या है इसके पीछे का कारण
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ठंड के मौसम में कुत्ते काफी आक्रामक हो जाते है. ऐसे में कुत्ते के आक्रामक हो जाने के कारण अक्सर कई लोग उनका शिकार बन जाते है. अक्सर ठंड के मौसम में डॉग बाइट के केस ज्यादा देखने को मिलते है. झारखंड के धनबाद में साल 2024 के अगस्त महीने से अब तक डॉग बाइट के आकड़ें काफी चौंका देने वाले है. एएनएमएमसी अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार पिछले 7 महीनों में कुल 13,528 लोग डॉग बाइट के शिकार हुए है. गलियों और सड़कों में घूमने वाले आवारा कुत्ते ठंड के मौसं के काफी आक्रामक हो जाते है. ऐसे में कुत्ते आने-जाने वाले लोगों पर कुत्ते झपट पड़ते है. 
 
बीते 7 महीनों के आंकडें चौंका देंगे
एसएनएमएमसी अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2024 से अब तक कुल 1308 लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि 7 महीनों में इथे लोग अस्पताल एंटी रेबीज लेने के लिए पहुंचे थे. ठीक इस प्रकार से ही साल 2024 के सितम्बर महीने में भी आंकडें सामने आए थे. पिछले साल सितम्बर महीने में 1,47O डॉग बाइट का शिकार हुए थे. वहीं यही आंकडें अक्टूबर महीने बढ़कर 1,854 हो गए थे. नवंबर महीने में यह आंकडें बढ़कर 2,204 हो गए थे. दिसंबर महीने में 2,659, जनवरी 2025 में 2,349 और फरवरी महीने में 1,684 डॉग बाइट के मामले सामने आए थे. ऐसे में इन 7 महीनों में कुल 1308 लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. अगस्त के महीने से डॉग बाइट का मामले बढ़ जाते है. वहीं फरवरी के बाद इसके मामले में धीरे-धीरे कमी आ जाती है. 
 
क्यों ठंड के मौसम में आक्रामक हो जाते है कुत्ते
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. आलोक कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया था कि बरसात और ठंड दोनों ही मौसम में कुत्ते काफी आक्रामक हो जाते है. ऐसे में दोनों मौसम में डॉग बाइट के मामले में वृद्धि होती है. इसका मुख्य कारण फीमेल डॉग होती है , क्योंकि वह सीजनल ब्रीडर होती है. फीमेल डॉग्स को साल में दो बार पीरियड आते है. एक तो ठंड के मौसम में वहीं दूसरा बरसात के मौसम में. ऐसे में पीरियड के दौरान मेल डॉग्स डिस्चार्ज के दौरान फ्यूरोमिनल्स स्मेल से रिएक्ट करते हैं. आपको बता दें कि कुत्तों की नाक काफी सेंसिटिव होती है. इसका मतलब ये है कि उनकी सूंघने की क्षमता काफी अच्छी होती है. ऐसे में डॉग उसे इंटेंशन से काफी अग्रेसिव हो जाते है. बरसात और ठंड उनका ब्रीडिंग सीजन होता है. 
 
 
अधिक खबरें
महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर DGP अनुराग गुप्ता 6 मार्च को करेंगे समीक्षा बैठक, रेंज DIG और जोनल IG को दिए निर्देश
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 8:31 PM

झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता बच्चों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की अब समीक्षा करेंगे. इसे लेकर वह बैठक करने वाले है. यह बैठक 6 मार्च को होगी. इस बैठक में रेंज DIG, जोनल IG, SSP और जिले के SP शामिल होंगे. इसके अलावा यह समीक्षा की जाएगी कि BNS की 61 धाराओं के तहत अब तक थाना स्तर में महिलाओं और बच्चों के मामलों में क्या कार्रवाई की गई है. ऐसे में अगर कोई अधिकारी मामले में लापरवाही कर रहे होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को लेकर कदम उठाना है और जो भी मामले लंबित है उनपर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करना है.

युवाओं-किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं: अमित मंडल
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 8:13 PM

आज भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के द्वारा प्रदेश कार्यालय में झारखंड बजट भाषण को सुना गया. अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जेपी शर्मा ने की. बाद में प्रेसवार्ता कर प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक अमित मंडल ने बजट पर राज्य सरकार को घेरा. अमित मंडल ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को सीएजी द्वारा उठाये मामले में 19132 हज़ार करोड़ का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 1.36 लाख करोड़ का राज्य सरकार रोना बंद करे. सच्चाई ये भी है कि झारखण्ड कोयला प्रोडक्शन में तीसरे स्थान पर है, बावजूद केंद्र द्वारा झारखण्ड को मिलने वाला राजस्व सर्वाधिक 22% है.

खोखला और घिसा-पिटा बजट, दूरदर्शिता का अभाव: बाबूलाल मरांडी
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 7:34 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार द्वारा सदन में पेश बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बजट देखने में बड़ा है लेकिन प्राण विहीन है, ताकत विहीन है. उन्होंने कहा कि बजट में दूरदर्शिता का घोर अभाव है. इससे न राज्य की बेरोजगारी दूर होने वाली है न गरीबी दूर होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चुनावी घोषणाओं को बजटीय धरातल पर उतारने में पूरी तरह विफल साबित हुई. यह जनादेश को अपमानित करने वाला बजट है.

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन पोर्टल लॉन्च, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया शुभारंभ
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 7:20 PM

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. जिलादण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री ने पोर्टल का शुभारंभ किया. पोर्टल पर 04 से 31 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि नियमों का अनुपालन नहीं करनेवाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी. बता दें कि आरटीई के तहत नामांकन के लिए रांची जिला के 121 स्कूल पंजीकृत हैं. ऑनलाइन आवेदन www.rteranchi.in पर किया जा सकेगा.

प्रथम JPSC नियुक्ति घोटाला मामले के आरोपी सुदर्शन मुर्मू और स्मृता कुमारी को नहीं मिली राहत, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 7:07 PM

प्रथम जेपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले के आरोपी सुदर्शन मुर्मू और स्मृता कुमारी को राहत नहीं मिली है. सीबीआई की विशेष कोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. मामले में रांची के ADM राजेश्वर नाथ अलोक और AC राम नारायण सिंह समेत 5 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है. सीबीआई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. मामले में अब तक 13 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट खारिज कर चुकी है. सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेकर आरोपियों को समन किया गया है. समन होने के बाद से आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.