झारखंडPosted at: मार्च 03, 2025 खोखला और घिसा-पिटा बजट, दूरदर्शिता का अभाव: बाबूलाल मरांडी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार द्वारा सदन में पेश बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह बजट देखने में बड़ा है लेकिन प्राण विहीन है, ताकत विहीन है. उन्होंने कहा कि बजट में दूरदर्शिता का घोर अभाव है. इससे न राज्य की बेरोजगारी दूर होने वाली है न गरीबी दूर होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चुनावी घोषणाओं को बजटीय धरातल पर उतारने में पूरी तरह विफल साबित हुई. यह जनादेश को अपमानित करने वाला बजट है.