न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रत्येक वर्ष परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम किया जाता है. ताकि विद्यार्थी तनाव मुक्त माहौल में अपनी परीक्षाएं दे सकें. परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मना सके. इस कार्यक्रम को लेकर परीक्षा पे चर्चा से पूर्व पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन रांची में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के द्वारा किया जा रहा है. 11 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 से यह प्रतियोगिता टेंडर हर्ट स्कूल में आयोजित की जाएगी. बच्चों को तनावमुक्त और उत्सवपूर्ण माहौल मिल सके, इस उद्देश्य के साथ यह पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रांची के विभिन्न विद्यालयों से हजारों की संख्या में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी भाग लेंगे.
इस बाबत रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में बच्चे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. यह कार्यक्रम बच्चों के जीवन को नई दिशा प्रदान कर रहा है और परीक्षा में शामिल होने को लेकर उन्हें उत्साहित कर रहा है. बच्चों के लिए परीक्षा बोझ नहीं बने, इस उद्देश्य के साथ यह आयोजन हो रहा है; जिसमें प्रधानमंत्री खुद सभी बच्चों से संवाद करते हैं. शिक्षकों से संवाद करते हैं. अभिभावकों से संवाद करते हैं. परीक्षाओं में बच्चों से ज्यादा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अभिभावकों और शिक्षकों की है कि वह बच्चों को परीक्षा के बोझ से दबाएं नहीं. बच्चे उत्सवपूर्ण माहौल में परीक्षा लिखें, इस उद्देश्य के साथ रांची में पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों में भी शानदार उत्साह है.
प्रतियोगिता को लेकर बच्चों को अलग-अलग विषय दिए जाएंगे, जिस पर बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. रक्षा राज्य मंत्री ने बच्चों से यह भी आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त करें ताकि विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण हो.
इन विषयों पर होगी प्रतियोगिता
परीक्षा पर चर्चा से पूर्ण होने वाली पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता को लेकर कई विषय तैयार किए गए हैं. जिस पर बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसमें परीक्षा से पूर्व तैयारी हेतु समय सारणी का प्रदर्शन, पसंदीदा खेल का चित्रण, पसंदीदा त्योहार को प्रदर्शित करने वाला चित्र, परीक्षा भी एक त्यौहार है इसका चित्रण, योगासन की विभिन्न मुद्राओं का चित्रण, अपनी कल्पना भविष्य की अपेक्षा और विकसित भारत पर पोस्टर बनाना.