Friday, Jan 10 2025 | Time 07:31 Hrs(IST)
  • हे भगवान! पैदल चल रहे शख्स को हेलमेट न पहनने के आरोप में पुलिस ने कटा चालान, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी!
झारखंड


मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन करें: दीपिका पांडे सिंह

जनवरी माह में नियुक्ति पत्र वितरित करने का निर्देश
मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन करें: दीपिका पांडे सिंह

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में एफ०एफ०पी० भवन के प्रथम तल स्थित सभागार में सम्पन्न समीक्षात्मक बैठक की.  मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए रोजगार सृजन एवं योजनाओं की पूर्णता के समरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य प्राप्त करने का कार्य करें. मनरेगा योजना से मिट्टी- मोरम पथ की स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु सुस्पष्ट दिशा-निर्देश विभाग स्तर से निर्गत किया जाए ताकि सभी गांवों,कस्बों और टोलों को आवागमन हेतु सुविधा प्रदान की जा सके. बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत पौधों के चयन के संबंध में एक मार्गदर्शिका निर्गत हो. मनरेगा के तहत कार्यान्वित योजनाओं में नियमानुसार पेयजल की व्यवस्था और औषधि की व्यवस्था किया जाना है. एतद् संबंधी व्यवस्था सभी योजना स्थल पर हो, इसके लिए नियमित रूप से निगरानी एवं अनुश्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. 
 
वर्तमान सरकार के द्वारा मनरेगा श्रमिकों के लिए न्युनतम मजदूरी दर 350.00 रूपये निर्धारित किया जाना है, जिसके लिए वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन करने का निर्देश मंत्री ने दिया है. वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के तहत समतलीकरण कार्य मनरेगा योजना से सम्पादित किया गया है परन्तु इन सभी मैदानों में शौचालय एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है. अतएव, शौचालय एवं चेंजिंग रूम का निर्माण हेतु एक मैपिंग करा लिया जाए. मनरेगा योजना में सामग्री मद की राशि संबंधित वेंडर्स के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जा रहा है परन्तु, क्षेत्रीय स्तर पर वेंडर्स के विरूद्ध कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. अतएव, सामग्री मद की राशि सीधे लाभुक के खातों में हस्तांतरित करने के लिए एक SOP तैयार कराया जाए. मंत्री ने कहा दीदी बगिया की संख्या में वृद्धि की जाए एवं राज्य स्तर पर एक बड़ा नर्सरी की स्थापना हेतु योजना गठित की जाए. मंत्री ने मनरेगा योजना में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कर जनवरी माह में नियुक्ति पत्र वितरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका की सुविधा उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है.
 
आवास निर्माण के लिए राशि विमुक्त करें
मंत्री ने अबुआ आवास योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि अबुआ आवास योजना के लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि विमुक्त करने में सात दिनों से अधिक विलम्ब करने वाले संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा. उन्होंने निर्माणाधीन आवासों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया है. दीपिका पांडेय सिंह ने जनजातीय एवं अनुसूचित जाति से संबंधित क्षेत्रवार आंकड़ा तैयार कर उपलब्ध कराने, आवास योजनाओं के प्रभावी रूप से कार्यान्वयन हेतु निश्चित अंतराल में समीक्षा करने एवं वरीय पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र स्तर पर निरीक्षण करने की बात कही. 
 
राज्य एवं जिला स्तर पर स्किल डेवलेपमेंट सेंटर के गठन पर जोर
बैठक में मंत्री ने कहा राज्य में स्वयं सहायता समूहों की संख्या में वृद्धि  की आवश्यकता है, जिसके लिए एक विशेष अभियान चलाकर सभी गांवों में योग्य महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गठित करने की कार्यवाही इसी वित्तीय वर्ष में सुनिश्चित की जाए. मंईयां योजना से अच्छादित लाभुकों की सूची प्राप्त कर तदनुरूप SHG के गठन को गति देने का आदेश मंत्री ने दिया है. विश्व बैंक सम्पोषित जोहार योजना के लिए ससमय प्रस्ताव समर्पित नहीं किये जाने कारण मंत्री द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं इस संदर्भ में अविलम्ब कार्यवाही करने आदेश उन्होंने दिया है. स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई महिलाओं को नियुक्ति प्रक्रिया में विशेष प्रोत्साहन देने की बात उन्होंने कही है. उन्होंने नाबार्ड से दीदी बाड़ी का निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने एवं जे०एस०एल०पी०एस० के लिए स्वीकृत कार्यबल के विरूद्ध रिक्त पदों की समीक्षा करते हुए शीघ्र नियुक्ति के निमित एजेंसी के पैनलीकरण संबंधी कार्यवाही पूर्ण  करने को कहा है. राज्य एवं जिला स्तर पर स्किल डेवलेपमेंट सेंटर का गठन करने को लेकर कार्य योजना तैयार करने की बात भी उन्होंने कही.
 
जलछाजन और सौर ऊर्जा को लेकर निर्देश
मंत्री ने राज्य के लिए जलछाजन की आवश्यकता पर बल देते हुए योजना के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करने हेतु आगामी माह में योजना का निरीक्षण करने की बात कही. उन्होंने सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई संयत्रों की सुविधा अधिकतम किसानों को उपलब्ध कराने के निमित्त आवश्यक कार्यवाही करने और रिक्त पदों पर अविलम्ब नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पूर्ण करने की बात उन्होंने कही.
 
 
 
अधिक खबरें
CM हेमंत सोरेन ने मीडिया अस्पताल में की पूर्व मंत्री कड़िया मुंडा से की मुलाकात,उनके स्वास्थ का लिया हाल-चाल
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:42 PM

सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्र मंत्री कड़िया मुंडा से रांची के मेडिका अस्पताल में की मुलाकात. सीएम ने उनके सेहत का हाल-चाल लिया और उनके परिजनों से भी मुलाकात की.

भाजपा कार्यालय पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:32 PM

केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी आज देर शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. जी कृष्ण रेड्डी झारखंड के सरकारी दौरे पर रांची आए हैं. प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू सहित प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, राकेश भास्कर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज, अन्य ने किया. जी कृष्ण रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक चर्चा की.

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:24 PM

आज पोड़ैयाहाट विधायक सह नेता विधायक दल (कांग्रेस) प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकत की एवं मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई व् शुभकामनायें दी. साथ ही इंडिया गठबंधन के द्वारा किये गए मइंया योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रु किये जाने के चुनावी वादे की पहली किश्त जारी करने पर बधाई दी.

10 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश कार्यालय में ग्रहण करेंगे BJP की सदस्यता
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:12 PM

उड़ीसा के निवर्तमान राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी कल 10 जनवरी को 12.15बजे पूर्वाह्न प्रदेश कार्यालय में भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगे. रघुवर दास राज्यपाल पद के शपथग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. राज्यपाल से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं.

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन करें: दीपिका पांडे सिंह
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:04 PM

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में एफ०एफ०पी० भवन के प्रथम तल स्थित सभागार में सम्पन्न समीक्षात्मक बैठक की. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए रोजगार सृजन एवं योजनाओं की पूर्णता के समरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य प्राप्त करने का कार्य करें.