न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के पोड़हा गांव में एक बेटे ने नशे में अपनी सौतेली मां पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल घायल महिला का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के पोड़हा गांव की है, जहां नशे में धूत जोगिंदर उरांव ने अपनी सौतेली मां वीणा देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसके वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची भंडरा थाना पुलिस ने युवक व महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल में रेफर किया गया.
मवेशी द्वारा फसल को बर्बाद करने से गुस्से में था
भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जोगिंदर उरांव के खेत में लगी फसल को मवेशी बर्बाद कर रहे थे. युवक नशे में था. घर आया तो उसकी सौतेली मां ने उससे कुछ कहा, जिससे वह काफी गुस्सा हो गया. गुस्से में उसने घर में रखे हुए धारदार हथियार से महिला के पैर में हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.