झारखंडPosted at: जनवरी 07, 2025 रांची के डिफॉल्टर वाहनों के खिलाफ DTO अखिलेश कुमार करेंगे कड़ी कार्रवाई, टैक्स डिफॉल्टर वाहनों को किया जाएगा जब्त
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के डिफॉल्टर वाहनों के खिलाफ रांची डीटीओ अखिलेश कुमार बड़ी कार्रवाई करेंगे. रांची जिले में कुल 94 हजार 152 वाहन टैक्स डिफॉल्टर है. इनपर कुल 60.26 करोड़ रुपए का बकाया है. इनमे से सिर्फ 3,400 वाहन मालिकों ने अपने डिफॉल्टर वाहनों का टैक्स जमा किया है. इनसे कुल 4.43 करोड़ रुपए जमा हुए है. ऐसे में जो जुर्माना नहीं भरने पर टैक्स डिफॉल्टर वाहनों जब्त किया जाएगा. अगर तय समय पर टैक्स डिफॉल्टर वाहनों का जुर्माना नहीं भरा जाएगा तो उन पर 200% का जुर्माना लगाने का प्रावधान है. ऐसे में वन टाइम सेटलमेंट के लिए 26 जनवरी 2025 तक का समय दिया जाएगा. टैक्स डिफॉल्टर वाहनों के लिए टैक्स जमा करने की अपील चलाई जाएगी. इसके लिए बस स्टैंड सार्वजनिक स्थानों पर लगाए बैनर पोस्टर भी लगाए जाएंगे. 26 जनवरी 2025 तक टैक्स डिफॉल्टर वाहनों के जुर्माने की राशि पर भी 50 प्रतिशत की छूट दी गई है. इस मामले में रांची जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार कड़ी कार्रवाई के मूड में है.