गौरव पाल / न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा / डेस्क :चक्रवती तूफान दाना को लेकर बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। इस दौरान गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली गुल है।ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लिए लोग तरसते रहे।
लगातार 12 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली नहीं रहने से आम लोगों के दिनचर्या पर काफी असर पड़ा। मोबाइल डिस्चार्ज होने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पानी के लिए लोग जूझते रहे मानुषमुड़िया ,पाथरा,भूतिया, व चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा,दिघी,काला पाथरा,सरडीहा सहित करीब तीन दर्जनों गांव में सुबह से शाम तक बिजली गुल है।लंबे समय तक बिजली गुल रहने से लोगों के घरों में लगाये गये इनवर्टर व दूसरे उपाय भी फेल कर गये। गुरुवार शाम को तूफान दाना और भी शक्तिशाली हो गया है।बारिश का सिलसिला ज्यादा बढ़ जाने से छप्पर के घर में रहने वाले लोग भयभीत है।हालांकि गुरुवार दिनभर हवा की रफ्तार 30 से 35 किलोमीटर ही रहा। इस दौरान समाचार लिखे जाने तक जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
कल कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल छुट्टी का आदेश :
चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव के रूप में भारी वर्षा एवं तेज हवा के जारी प्रेस चेतावनी एवं उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा से प्राप्त अनुरोध के आलोक में निवारक उपाय के तहत मात्र कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-केजी से वर्ग-12 तक की कक्षाएं शुक्रवार को बंद रहेंगी।