दिव्यांग संघ के पलामू कोषाध्यक्ष ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व डीआरएम डीडीयू को किया एक्स पर पोस्ट
न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत सोन नगर - गढ़वा रोड रेल खंड के बीच जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पैसेंजर ट्रेन लगाए जाने से दिव्यांगों, वृद्ध, मरीज को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. जपला रेलवे स्टेशन पर व्हील चेयर से प्लेटफार्म एक से दो नम्बर पर जाने का सुविधा नही है, इस सस्याओ को देखते हुए दिव्यांग संघ के पलामू जिला कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मेहता ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को एक्स पर पोस्ट कर जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक पर सवारी ट्रेन लगाने व दिव्यांगों के लिए समुचित व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है. साथ ही रेल कर्मियों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है डेहरी आन सोन के तरफ से आने वाली पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी की जाती है. इससे दिव्यांग, वृद्ध व मरीजों को गढ़वा, डालटनगंज, रांची जाने के लिए ट्रेन में सवार होने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है.

प्लेटफार्म एक से दो पर व्हील चेयर व स्ट्रेचर आने जाने के लिए ब्रिज नही है. लोग काफी दिक्कत से फुट ओवरब्रिज के रास्ते दो नम्बर प्लेटफार्म पर जाते-आते हैं. वही प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बार-बार देखा जाता है कि मालगाड़ी ट्रेन को खड़ी कर दी जाती है और सवारी गाड़ी को प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर कर दिया जाता है. दिव्यांग संघ के कोषाध्यक्ष ने रेल मंत्री से X पोस्ट कर पैसेंजर ट्रेन को एक नंबर पर लगाने व जल्द ही प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर जाने के लिए व्यस्था उपलब्ध कराने का मांग किया है.