झारखंडPosted at: नवम्बर 03, 2024 ट्रांसफार्मर खराबी के कारण अंधेरे में पार हुआ दीपावली, शाम होते ही बना रहता हाथी का डर
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडु प्रखंड के सिरूम टोला कुमारडीह में ट्रांसफार्मर काफी दिनों से खराब होने के कारण हाल ही में पार हुए दिया बाती का परब दीपावली अंधेरे में पार करने को ग्रामीण बेवस रहे. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि कुमारडीह टोला में 25 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जो बार बार खराब हो जाता है लगभग कुछ घंटों बाद दिन या रात लगभग खराब पड़ा रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि दिन की उजाले में तो किसी तरह पार हो जाता है परंतु शाम ढलते है हाथी ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण घर से निकलने के लिए अपने को बहुत ही असुरक्षित महसूस करते है तथा बच्चों का पढ़ाई लिखाई भी पिछले काफी दिनों से लगभग ढप हो गया है, इस आधुनिक समय में हर एक जरूरत को पूरा करने हेतु लगभग हर एक क्षेत्र में बिजली अतिआवश्यक है. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे टोला में 100 के आसपास बिजली उपभोक्ता है और बिजली आपूर्ति के लिए 25केवी का ट्रांसफार्मर लगा है जो इस मोहल्ला के लिए प्रयाप्त नहीं है, ग्रामीणों का कहना है कि 25 केबी के ट्रांसफॉर्मर को हटाकर 65 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि ग्रामीण लोगो को बिना वाधित बिजली सेवा मिल सके और हो रहे समस्याओं से निदान पाया जा सके.