झारखंडPosted at: जनवरी 02, 2025 लोहरदगा के देवेंद्र कुमार हुए प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक के लिए नामित, NDRF के महानिदेशक के पदक से किया गया सम्मानित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोहरदगा निवासी देवेंद्र कुमार स्वर्गीय प्रतिभा अग्रवाल एवं स्वर्गीय विधान चंद्र अग्ग्र्वाल के पुत्र, भारत सरकार, गृह मंत्रालय से संबंधित सशस्त्र सीमा बल में दद्वितीय कमान अधिकारी S.P के पद पर क्षेत्रक मुख्यालय, श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में पदस्थापित थे. इनके कार्यों एवं अनुभवों के आधार पर 01 जनवरी 2025 को इन्हें S.S.P के पद पर प्रमोट किया गया है .उन्होंने पूर्व में देश हित व समाज हित के लिए कई कार्य किए है. इन्हें उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में आई भीषण बाढ़, 2016 के कानपुर रेल दुर्घटना तथा महाकुंभ में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक हेतु नामित किया गया है. इन्हें NDRF के महानिदेशक के पदक से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में यह 14वीं बटालियन श्रीनगर में पदस्थापित है. यह झारखंड और लोहरदगा जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है.