झारखंडPosted at: फरवरी 10, 2025 डुमरी विधायक जयराम महतो को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, बोकारो स्टील सिटी थाना में दर्ज था मामला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ बोकारो स्टील सिटी थाना में दर्ज मामले में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है. बता दें कि मामला 1 जून 2024 का है, जब जयराम महतो लोकसभा चुनाव के लिए बोकारो डीसी कार्यालय नॉमिनेशन फाइल करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान रांची पुलिस उन्हें एक मामले में गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. जहां जयराम ने कहा था कि उन्हें सीआरपीसी 41a के तहत कोई नोटिस नहीं मिला है. इसके बाद जयराम वहां से चले गए थे और उनके समर्थकों ने वहां पर भारी भीड़ जुटा दी थी. इस वजह से पुलिस उन्हें अरेस्ट नहीं कर पाई थी. इसके बाद बोकारो स्टील सिटी पुलिस थाने में उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.