झारखंडPosted at: दिसम्बर 03, 2024 डुमरी विधायक जयराम महतो आतिशबाजी के दौरान झुलसे,बेहतर इलाज कराने आए रांची
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डुमरी के नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो आतिशबाजी में झुलस गये हैं. वह रांची अपना बेहतर इलाज करने के लिए आए है. मिली जानकारी के अनुसार,1 दिसंबर को वह बोकारो के जैनामोड़ में प्रजापति धर्मशाला में आयोजित एक बैठक में शामिल होने गए थे. वहां उन्होंने जैनामोड़ में बाबा तिलका मांझी चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने खूब आतिशबाजी की. ऐसे में एक पटाखा जयराम महतो के सामने आकर फट गया. इस कारण से वह झुलस गए.