झारखंडPosted at: अक्तूबर 11, 2024 दुर्गा वाहिनी: महिलाओं की अनोखी पूजा समिति, बंगाली रीति-रिवाज से होती है पूजा
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में एक पूजा समिति है, जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाता है. यह समिति "सार्वजनिन दुर्गा पूजा" के नाम से जानी जाती है और धुर्वा सेक्टर 2 में स्थित है. यहां सभी पूजा की प्रक्रियाएं बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार की जाती हैं.
करीब 40 सालों से मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना से लेकर सभी कार्यों की जिम्मेदारी यहां की महिलाएं निभाती हैं. इस समिति का नाम "दुर्गा वाहिनी" है, और इसकी सदस्याएं मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं.