Sunday, Oct 6 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन ने दुष्प्रचार कर चुनाव जीतने का किया प्रयास : बाबूलाल मरांडी

लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन ने दुष्प्रचार कर चुनाव जीतने का किया प्रयास : बाबूलाल मरांडी
पारस यादव/न्यूज़11 भारत

लातेहार:- लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन ने भाजपा की फिर सरकार बनने से  संविधान बदले जाने एवं दलित-पिछड़ों के आरक्षण समाप्त करने जैसे दुष्प्रचार किया गया. उक्त बाते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पुर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गारू मे कही. बाबूलाल  मरांडी गारू के कुई गावं पहुंचे थे. जहां इस मनिका विधानसभा के कुई मतदान केंद्र पर भाजपा को सर्वाधिक 82 फीसदी वोट मिले. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता एवं मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल दुष्प्रचार कर चुनाव जीतने का प्रयास किया. मगर चतरा के मतदाताओं ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राज्य सरकार के 11 मंत्री अपने विधान सभा क्षेत्र से चुनाव हार गए.

 

वे अपने प्रत्याशी को नहीं जीता पाए. चंपई सोरेन की सरकार विकास नहीं अपने विकास में लगे है, मंत्री के चपरासी के घर से नोटो के पहाड़ मिल रहे है. ये भ्रष्टाचार मे लिप्त होकर यहां के लोगों का विकास रोक रहे है. राज्य के लोग समझ गए है. उन्होंने इस गांव के मतदाताओं एवं बुथ कमिटी की प्रशंसा की कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के तैयारी मे लग जाए.

 


 

इससे पुर्व एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो, प्रखंड अध्यक्ष मुखिया सुनेश्वर सिंह बुथ अध्यक्ष रमेश सिंह ने बाबूलाल मरांडी का अंग वस्त्र से समानित करते हुए स्वागत किया. इस अवसर पर जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिंहा, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,  मुखिया सुनेश्वर सिंह, शिवशंकर सिंह जिलाध्यक्ष एसटी मोरचा के मंगल उरांव, रामकुमार उरांव, रामलाल प्रसाद, प्रमुख सीता देवी, संजय सिंह, समेत काफी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं मौजूद थीं. 
अधिक खबरें
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण
अक्तूबर 05, 2024 | 05 Oct 2024 | 12:53 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा आज ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान ईवीएम के रख-रखाव समेत अन्य मानकों का जायजा लिया गया.

बालूमाथ: राजद प्रखंड कमेटी का बैठक में लिया गया अहम निर्णय
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 10:33 PM

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद नेता सह भावी प्रत्याशी सुरेश राम के पैतृक आवास में राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव के अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी का बैठक हुई. बैठक में राजद लातेहार विधानसभा क्षेत्र के राजद भावी प्रत्याशी सुरेश राम सहित प्रखंड कमेटी एवं युवा जिला अध्यक्ष, सहित पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित पंचायत के राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में आगामी चुनाव 2024 की परिचर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने का रणनीति बनाई गई . एवं कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिया गया.इस दौरान प्रदेश नेतृत्व द्वारा राजद का लातेहार जिला से चुनाव लड़ने के प्रस्ताव भेजे जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखी गई.

सात दिवसीय भागवत कथा का पूर्व विधायक बलजीत राम ने किया फीता काटकर विधिवत उद्घाटन
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 10:25 PM

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गाबाड़ी में समिति अध्यक्ष रवि सिंह के नेतृत्व में भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व कथा वाचिका पंडित वैदेही दासी किशोरी को पूजा समिति द्वारा चुनरी ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया. मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक बलजीत राम, बालूमाथ पूर्वी जीप सदस्य प्रियंका कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र के कई प्रबुद्ध नागरिक ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद भागवत कथा की शुरुआत हुई. कथा को सुनने के लिए प्रखंड क्षेत्र के कोने-कोने से महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे और कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित देखे गए.

पीसीसी पथ निर्माण में बालू का किया जा रहा है अवैध भंडारण, प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 10:11 PM

हेरहंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार अवैध बालू की उठाव कर भंडारण किया जा रहा है. भंडारण करने के बाद कार्य करने का काम किया जा रहा है. खबर चलने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हो रही है. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है. प्रखंड क्षेत्र के चिरु पंचायत अंतर्गत लावागड़ा ग्राम के पतराटोली में डीएमएफटी फंड से रिंकू भुइयां के घर से सरेवा भुइयां के घर तक पीसीसी पथ निर्माण किया जाना है. जिसका प्राक्कलित राशि 11 लाख 48 हजार 09 सौ रुपया है.

बालूमाथ दुर्गा बाड़ी में भागवत कथा, राजस्थान की प्रसिद्ध कथा वाचिका वीनी किशोरी करेंगी कथा
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 11:53 AM

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर की जा रही हैं. बृहस्पतिवार नवरात्रि के कलश स्थापना के प्रारंभ के बाद से ही प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पूजा पंडालो पर कार्यक्रम होना शुरू हो गया हैं. इसी क्रम में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा बाड़ी में पूजा समिति द्वारा सात दिवसीय श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया है जो 4 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा.