झारखंडPosted at: जुलाई 30, 2024 PLV का मानदेय पहले था 500 अब बढ़ा कर किया गया 700
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड में काम करने वाले पारा लीगल वॉलेंटियर PLV को अब 700 रुपए पर डे की दर से मानदेय मिलने की बात कही जा रही है. झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद के पहल पर इसकी स्वीकृति मिली. झारखंड में फिलहाल 1 हजार से भी ज्यादा PLV काम कर रहे हैं. इसके पहले इसके सभी कर्मचारी को 500 रुपए प्रतिदन दिया जाता था. काफी लंबे समय से PLV अपना मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे. झालसा के निर्देस के अनुसार सभी पीएलवी को महीने में न्युनतम 8 दिन का कार्य देने का प्रावधान है. इससे पीएलवी को कम से कम 1600 रुपए का लाभ मिलेगा. मानदेय बढ़ने से क्रमचारी काफी उत्साही हैं. बता दें कि डालसा व झालसा के द्वारा चलाए जा रहे कानूनी जागरुकता व योजनाओं में पीएलवी की महत्वपुरेण भुमिका है.